हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज संगठन, मध्यप्रदेश (पंजीकृत )
अखिल भारतीय युवक / युवती परिचय सम्मेलन एवं अधिवेशन ,भोपाल
दिनांक : १० एवं ११ अप्रैल २०१०
स्थान : सुंदर वन, बैरागढ़, लालघाटी, भोपाल
आयोजक : भोपाल संभाग संगठन समिति,
सम्मेलन में तन, मन, धन से आपका सहयोग प्राथर्निय है। कृपया संगठित होकर एकता का परिचय दें।
Thursday, March 11, 2010
Thursday, February 11, 2010
आज हमारे समाज में आस -पास जो कुछ भी हो रहा है । उस पर आप क्या सोचते हो ? यह जानने हेतु पोस्ट लिखी गयी है। हमारे समाज में जो कुछ गतिविधियाँ हो रही है । उन पर खुलकर अपने विचार बताइए ओर बताइए कि आप क्या परिवेर्तन चाहते है ओर उसे कैसे अमल में लाया जा सकता है ?
अभी कुछ ही दिनों पहले भोपाल मे एक मीटिंग में परिचय सम्मलेन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस पोस्ट को पड़ने वालो से इस पर प्रतिक्रिया और सुझाव चाहूँगा । कि यह सम्मलेन को कैसे ओर आधिक सफल बनाया जा सके। ओर इस सम्मलेन में एसा क्या क्या होना चाहिए जो हमारे समाज के काम आ सके। आज हमारे समाज कि सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक सुद्रड़ता है। आज हम एक दुसरे को सहयोग करके कैसे समाज को आर्थिक सुड्रद बना सकते है। उपरोक्त सभी बिन्दुओं हेतु आप सभी लोगों से सुझाव आमंत्रित है।
अभी कुछ ही दिनों पहले भोपाल मे एक मीटिंग में परिचय सम्मलेन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस पोस्ट को पड़ने वालो से इस पर प्रतिक्रिया और सुझाव चाहूँगा । कि यह सम्मलेन को कैसे ओर आधिक सफल बनाया जा सके। ओर इस सम्मलेन में एसा क्या क्या होना चाहिए जो हमारे समाज के काम आ सके। आज हमारे समाज कि सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक सुद्रड़ता है। आज हम एक दुसरे को सहयोग करके कैसे समाज को आर्थिक सुड्रद बना सकते है। उपरोक्त सभी बिन्दुओं हेतु आप सभी लोगों से सुझाव आमंत्रित है।
Subscribe to:
Posts (Atom)